राजस्थान भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा से 111 श्रद्धालुओं का जथा प्रयागराज कुम्भ के लिए प्रस्थान

प्रतिनिधि- पीर मोहम्मद राजस्थान
राजस्थान:भिलवाडा संकट मोचन बालाजी मन्दिर बालाजी चौक गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) से भगवान शालीग्राम व 111 श्रद्वाल का जल्सा प्रयाग राज महाकुम्भ, काशी विश्वनाथ व अयोध्याधाम के लिए रमेश जैन गगन डीसी व पवन जी शर्मा की अजीत नहार की अगवाई में मुख्य बाजार से गुजरते हुए दिनांक 28.01.25 को गुलाबपुरा रेलवे स्टेशन से प्रभागराज कुम्भ के लिए प्रस्थान किया। नगर वासियो ने श्रद्वालु जत्थे का फूल वर्षा व माला से स्वागत किया
Related News
मदारी गरोरी समाज ने घुमंतू विमुक्त जाति स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया
01-Sep-2025 | Sajid Pathan
गोरखनाथ वाई येथे दरवर्षीप्रमाणे याही वर्षी बैलपोळा मोठ्या उत्साहात संपन्न
24-Aug-2025 | Sajid Pathan